.AD

नगर पंचायत नरियरा का सब स्टेशन बना गोठान गाय और अन्य पशुओं का निवास स्थान जैसा लगता है।





जांजगीर चांपा जिले में स्थित नगर पंचायत नरियरा में सब स्टेशन जहां पर हाई वोल्टेज विद्युत् सप्लाई 33 KV/11 KV का परिसंचलित है वहां पर मवेशियों का निवास गोठान बन गया है।

जिम्मेदार अधिकारी द्रतराष्ट और गांधारी जैसा प्रतीत होता है। यही स्थिति रही तो शीघ्र ही किसी बड़े दुर्घटना की आशंका की जा सकती हैं जिससे जान माल की हानि हो सकती है।

अधिकारी और कर्मचारी गण की सुस्त रवैया से यह लगता है कि एक दिन पूरे नगर को पुनः अंधेरे में धकेलने का मौका दिया जा रहा है।

जबकि ऐसे ही यहां पर एक भाई सतीश नौरंगे की मृत्यु हो गई है।


Related Articles