.AD

आजाद चौक को आजादी की दरकार ।

मामला अकलतरा का 


छत्तीसगढ़। जांजगीर जिले के अकलतरा नगर में महापुरुष चंदशेखर आजाद की प्रतिमा, सम्मान के साथ आजाद चौक नामकरण कर स्थापित किया गया था , जो कि आज की स्थिति में आजाद चौक आजाद न होकर कब्जे की कड़ी में बंध चुका है।


महापुरुष के प्रतिमा के पास अवैध अतिक्रमण के कारण रोज चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का अपमान हो रहा है। गौरतलब है कि आजादी के लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित चन्द्रशेखर आजाद जी अंग्रेजों से लड़ते लड़ते वीर गति को प्राप्त हुए थे । पण्डित चन्द्रशेखर आजाद जी के सम्मान में देश के कोने कोने में आजाद चौक नामकरण कर प्रतिमा स्थापित किया गया है।

महापुरुषों का सम्मान देश के प्रत्येक नागरिक करते आ रहे हैं, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के अकलतरा नगर में आजादी के वीर पुरुष चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित कर चौक का नामकरण किया गया, आज वही आजाद चौक तथाकथित व्यापारी के कब्जे में जकड़ लिया गया है।

नागरिकों का कहना है कि:-

* आजाद चौक क्षेत्र का तत्काल निरीक्षण किया जाय।

* चंदशेखर आजाद की प्रतिमा के आस पास से पूरी तरह कब्जा हटाया जाय।

* स्मारक क्षेत्र को सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित रखने के लिए स्थाई प्रबंध किए जाय।

नागरिकों का कहना है कि आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर किसी भी तरह का अवैध ढांचा या कब्जा अस्वीकार्य है, लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन अपनी कुंभकर्णीय नींद से जाग शीघ्र कार्यवाही कर प्रतिमा परिसर को मूल स्वरूप में बहाल करेगा।


Related Articles