ब्रेकिंग न्यूज अकलतरा
अकलतरा में एक बार फिर चोरी
हफ्ते की पांचवी चोरी की घटना
चौथी बार की चोरी को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम पहुंची थी ज्ञापन सौंपने उसी समय पांचवीं चोरी का मामला आया सामने
अकलतरा क्षेत्र में हो रहे चोरी को लेकर जनता एवं व्यापारियों में भारी असंतोष
पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने अकलतरा क्षेत्र के जनता को दिया भरोसा: जल्द शांति व्यवस्था स्थापित करने का किया वादा

अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरौद- करारी क्षेत्र में 6 क्रशरों से केबल चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें भारी मात्रा में बिजली के केबल को चोरों ने काट कर पार कर लिया।
बता दें कि अकलतरा क्षेत्र में यह चोरी की घटना एक हफ्ते में पांचवीं चोरी बताई जा रही है ।
गौरतलब है कि लगातार हो रहे चोरी को लेकर अकलतरा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे ही थे कि उसी समय अकलतरा थाना क्षेत्र में पांचवीं चोरी की घटना सामने आ गई।
अकलतरा क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अकलतरा क्षेत्र के जनता को यह आश्वस्त किया कि की वे जल्द से जल्द अपराध पर नियंत्रण एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने ठोस कदम उठाएंगे।







