मान गए पुलिस कप्तान जी...
जो वादा अकलतरा क्षेत्र वासियों से किया उसे बखूबी निभाया भी
नगर सुरक्षा के बागडोर पर खरे उतरे नगर निरीक्षक
साइबर टीम का योगदान सराहनीय
थाना अकलतरा क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी का खुलासा – चार आरोपी गिरफ्तार

थाना अकलतरा क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी का खुलासा – चार आरोपी गिरफ्तार
अकलतरा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार चोरी की वारदातों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई बड़ी चोरी सहित कई दुकानों में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को थाना अकलतरा पुलिस व सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से लगभग 3 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, 28 चांदी के सिक्के, तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
1. सुभाष रागड़े पिता स्व. रति रगड़े (21 वर्ष)
2. अफरोज खान पिता समीम खान (30 वर्ष)
3. राजेश रागड़े पिता सुरेंद्र रगड़े (40 वर्ष)
4. अनिल साहू पिता शत्रुघ्न साहू (34 वर्ष), निवासी संजय नगर अकलतरा
दो अन्य आरोपी — किशन कश्यप और राजेश सिदार फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
कैसे हुआ खुलासा — सीसीटीवी खंगाले, फॉरेंसिक जांच और निरंतर ट्रैकिंग
दिनांक 23 नवंबर को अकलतरा निवासी प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 से 23 नवंबर के बीच घर में चोरी हुई है। परिवार शादी में गया हुआ था और लौटने पर घर का ताला टूटा पाया गया, साथ ही घर का सामान अस्त-व्यस्त था।
चोर सीसीटीवी के DVR की हार्डडिस्क भी निकालकर ले गए थे, जिससे पहचान न हो सके। घटना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 610/2025 धाराओं 331(4), 305(ए), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम, फॉरेंसिक यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को जांच में लगाया गया।
शहरभर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अफरोज खान और किशन कश्यप पर शक गहराया। अफरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने चोरी की पूरी कहानी उजागर की।
इस तरह रची गई थी चोरी की बड़ी साजिश
अफरोज, किशन कश्यप और अनिल साहू ने मिलकर प्लान बनाया। किशन पहले कस्तूरी ट्रेडर्स में पुताई (पेंटिंग) का काम कर चुका था, जिससे उसे घर/दुकान की पूरी बनावट की जानकारी थी।
21-22 नवंबर की रात तीनों आरोपी अनिल की मोटरसाइकिल से CCI ग्राउंड पहुंचे, जहां प्लान बनाकर अनिल ने उन्हें गली तक छोड़ दिया।
किशन और अफरोज सब्बल लेकर दुकान की ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे।
• DVR की हार्डडिस्क निकाली
• ऊपर स्थित कमरे में अलमारी को सब्बल से तोड़ा
• सोना-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नकदी रकम समेत अन्य कीमती सामान नीले बैग और जूट बैग में भरकर ले गए
• किशन अपना हिस्सा ले घर चला गया जबकि पूरा बैग अफरोज ने अपने ऑटो में छिपा दिया
फुटेज वायरल होते ही शुरू हुआ ब्लैकमेल
जब चोरी की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगी, तब संजय नगर के ही
– राजेश रागड़े उर्फ दादा
– राजेश सिदार
– सुभाष उर्फ बाबू
इन फुटेज को देखकर अफरोज को ब्लैकमेल करने लगे कि उनका हिस्सा दिए बिना मामला शांत नहीं होगा। इसी दबाव में बिलासपुर में नकदी का बंटवारा किया गया—
• किशन कश्यप – ₹1,00,000
• राजेश रागड़े – ₹50,000
• सुभाष रागड़े – ₹20,000
• राजेश सिदार – ₹82,000
अफरोज के पास पूरा सोना-चांदी, सिक्के, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व बाकी नकदी बची रही, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया।
अन्य दुकानों में हुई चोरियों का भी खुलासा
अकलतरा के
• मां मोबाइल (24-25 नवंबर की रात)
• साईं डेलीनीड्स (25 नवंबर की रात)
में हुई चोरियों को भी अफरोज और किशन कश्यप ने कबूल किया है।
अफरोज से ₹13,000 की चोरी की रकम बरामद की गई है। किशन से बाकी रकम व सामान बरामद किया जाना शेष है।
सभी आरोपियों से अब तक बरामदगी —
₹3,00,000 के आसपास नकदी
27–28 चांदी के सिक्के
सोने-चांदी के जेवरात (अंगूठी, बिछिया, बेलपत्र, राखी, त्रिशूल आदि)
*आर्टिफिशियल ज्वेलरी
*ऑटो और दो मोटरसाइकिल
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
अकलतरा क्षेत्र की लगातार चोरियों का पर्दाफाश करने में
• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
• अकलतरा SDOP
• सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक
• थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा
• सायबर टीम – सउनि विवेक सिंह, श्रीकांत सिंह
• ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय
• प्रधान आरक्षक – मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा
• आरक्षक – गिरीश कश्यप, माखन साहू, सहबाज खान, रोहित कहरा, भूषण राठौर, राजा जयप्रकाश, राज पाण्डेय
• महिला प्रधान आरक्षक स्वाति की सक्रियता और सतत मॉनिटरिंग की वजह से बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अकलतरा पुलिस द्वारा जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और शेष सामान की बरामदगी की संभावना जताई गई है।








