बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बलौदा/पंतोरा पुलिस की छापामार कार्रवाई
छापामार कार्रवाई में जंगल से 17 मोटर सायकल किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में कुछ लोग जुआ खेलने के लिए जंगल अंदर मोटर सायकल से गये है जिसकी सूचना पर थाना बलौदा एवं चैकी पंतोरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में छापामारी किया गया जहां जंगल के अंदर अलग - अलग स्थानों झाडियों की आड में मोटर सायकल खडा हुआ मिला जंगल अंदर पुलिस को आते देख जुआ खेल रहे जुआडियान भाग गए, जंगल से कुल 17 मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं चैकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह एवं थाना बलौदा व चैकी पंतोरा स्टाप का विषेष योगदान रहा।








