.AD

जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट को बंद करने के धमकी एवं मेनगेट में आवागमन अवरुद्ध करने वाले 4 आरोपी पर हुआ मामला दर्ज

पहले भी कई बार प्रयास कर चुके आरोपी


जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के JSW कंपनी में मेनगेट के अंदर घुसकर ज्योति नोरगे, सत्यप्रकाश निर्मलकर, मनोरमा पटेकर, अमर नायक ने आवागमन बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में ज्योति नोरगे, सत्यप्रकाश निर्मलकर, मनोरमा पटेकर और अमर नायक के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 332(C), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोप है, पूर्व में भी JSW कंपनी को बंद करवाने की धमकी दे चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक, सूबेदार सिंह ने बताया कि वह JSW कंपनी में सिक्योरिटी शिफ्ट इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। कंपनी के मुख्य गेट के पास बिना किसी सूचना के ज्योति नोरगे, सत्य प्रकाश निर्मलकर, मनोरमा पटेकर, अमर नायक, अंदर घुसकर आवागमन को बंद कर दिया। उनके द्वारा मना करने पर JSW को बंद करवाने की धमकी देने लगे।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चारों के नाम से किसी भी प्रकार से JSW द्वारा कोई जमीन की खरीदी नहीं की गई है, फिर भी ज्योति नोरगे, सत्य प्रकाश निर्मलकर, मनोरमा पटेकर, अमर नायक बार-बार कंपनी के अंदर घुसकर धमकी देकर आवागमन बंद कर देते हैं. इधर, मामले में अकलतरा पुलिस ने अवागमन बंद कर धमकी देने वाले चारों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि JSW प्रबंधन को अभी प्लांट हैंडओवर लिए ढंग से एक साल भी नहीं हुए परन्तु आरोपियों के द्वारा कई बार प्लांट अवरुद्ध की कोशिशें हो चुकी है। प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र में अच्छा तालमेल बिठाने अनेक प्रकार के विकास कार्य किए जिसमें स्कूल एक्टीविटी, क्षेत्र में मरीजों को मुफ्त एम्बुलेंस वाहन की सुविधा, मजदूरों के व्यक्तित्व विकास को लेकर ट्रेनिंग प्रोग्राम, चिकित्सा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, बिलासपुर ट्रेन हादसे में मरीजों एवं परिजनों को मानवीय मदद, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात विभाग को हेलमेट वितरण आदि जैसे जनहित कार्य किए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में दो आरोपी को पूर्व में विकास की मुख्य धारा में जुड़े रखने के उद्देश्य से प्रबंधन द्वारा ठेका कार्य भी दिया गया था परन्तु उन आरोपियों की प्रवृत्ति में किसी भी प्रकार कोई सुधार नहीं हुआ, अपितु अपने प्रवृत्ति अनुसार क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों को बरगलाकर प्लांट प्रबंधन को धमकी देने लगे कि प्लांट बंद कर देंगे।

प्रशासन को JSW महानदी पॉवर प्लांट क्षेत्र में हो रहे अंदरूनी अपराध पर संज्ञान लेकर गंभीरता पूर्वक उचित समय पर कारवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।



Related Articles