.AD

राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 25 दिसम्बर को

पंजीयन 10 दिसम्बर तक।

एक कदम शिक्षा को समर्पित,



अत्यन्त हर्ष के साथ,बिलासा सेवा समिति जो शिक्षा को समर्पित है जिसके द्वारा निरन्तर 6 वे वर्ष प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। इस वर्ष विशेष रूप से मछुवारा समाज हेतु आयोजित किया जा रहा , जिसका आयोजन मुख्य केन्द्र बिलासपुर तोरवा थाना स्थित बंगाली स्कूल के अलावा, अन्य केन्द्र, राजधानी रायपुर,राजनांदगांव, में भी सेंटर बनाए गए हैं, विद्यार्थी ऑनलाइन, ऑफलाइन, दोनों माध्यम से 10 दिसम्बर तक पंजीयन करा सकते हैं।


प्रतियोगी परीक्षा में 12 वी पास अधिकतम 40 वर्ष तक भाग ले सकते हैं जिसे,ओ एम आर सीट पर, 100 अंक का परीक्षा होगा,गलत उत्तर पर 1/3 ऋणात्मक अंक निर्धारित है। इसमें छत्तीसगढ़, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, गणित, तार्किक एवं मानसिक योग्यता , हिन्दी,भूगोल, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स,कंप्यूटर, के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।

दिव्यांग छात्रों को निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा।



आयोजन समिति का कहना है इस कार्यक्रम का उद्देश्य मछुवारा (केवट निषाद, धीवर, कहरा, कहार, मल्लाह, मांझी)समाज के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा हेतु जागरूकता, बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। इसमें पुरस्कार राशि कुल 51 हजार रुपए, प्रथम 21 हजार रुपए,द्वितीय 11 हजार रुपए तृतीय 5001 , तथा चतुर्थ से 12 तक 1001 रुपए,13 वे से 22 वे स्थान तक 501 रुपए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।


परीक्षा केन्द्र में 25 दिसम्बर सुबह 10 बजे पहुंचना अनिवार्य है, परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक ( समय 120 मिनट ) अवधि होगा। बिलासपुर केन्द्र में परीक्षार्थियों को निः शुल्क भोजन व्यवस्था, होगा।

और अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु बिलासपुर स्थित बिलासा छात्रावास, चांटीडीह व लिंगियाडीह में संपर्क करें।


Related Articles