शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरदा की शिक्षिका श्रीमती ज्योति सराफ नागपुर में सम्मानित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के करकमलों से मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

नागपुर/जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का क्षण तब और उज्ज्वल हो गया, जब “प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा” के अंतर्गत महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरदा की वाणिज्य व्याख्याता श्रीमती ज्योति सराफ को उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक सेवाओं, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति तथा प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस विज्ञान मेला एवं शिक्षण यात्रा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे 50 शिक्षकों व विद्यार्थियों का दल सम्मिलित हुआ था, जिन्होंने विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार से जुड़ी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागीदारी कर प्रदेश की शैक्षणिक क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया।
“Science Spark” सत्र में दी प्रभावशाली प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष विज्ञान संवाद सत्र “Science Spark” में श्रीमती ज्योति सराफ ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शिक्षा में नवाचार, पर्यावरणीय जागरूकता, तकनीकी शोध और वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे विषयों पर अपनी सारगर्भित प्रस्तुति दी।
उनकी प्रस्तुति को निर्णायक मंडल और विशेषज्ञों ने अत्यंत प्रभावी व प्रेरणादायक बताया।
रमन साइंस सेंटर और यंग कलाम साइंस सेंटर का भ्रमण
विज्ञान यात्रा के अंतर्गत दल ने नागपुर स्थित रमन साइंस सेंटर तथा यंग कलाम साइंस सेंटर का भी भ्रमण किया, जहां विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने—
रोबोटिक्स
अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी
वैज्ञानिक मॉडल
नवाचार आधारित प्रयोग
जैसे उन्नत तकनीकी अनुभवों से रूबरू होकर आधुनिक विज्ञान की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि नितिन गडकरी का प्रेरक संदेश
सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
उन्होंने कहा—
“विज्ञान का उद्देश्य केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की समस्याओं का समाधान खोजकर राष्ट्र को विकास के मार्ग पर अग्रसर करना ही इसका वास्तविक लक्ष्य है।”
कुरदा विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर
श्रीमती सराफ की इस उपलब्धि से कुरदा विद्यालय परिवार एवं संपूर्ण ब्लॉक शिक्षा विभाग में उत्साह का माहौल है। स्थानीय समुदाय, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही प्रेरणादायक कार्यों की आशा व्यक्त की है।
सराहनीय उपलब्धि
श्रीमती ज्योति सराफ का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल से आने वाले शिक्षकों की प्रतिभा, समर्पण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को भी राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करता है।
यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में अनेक शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करने वाली है।









