अल्पसंख्यक विभाग के केंद्रीय सदस्य प्रकाश मोदी ने अकलतरा में की बैठक, समाज की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

अकलतरा। जांजगीर जिले के अकलतरा नगर में भारत सरकार अल्पसंख्यक विभाग के एडवाइजरी पैनल सदस्य प्रकाश मोदी का अकलतरा नगर में आगमन हुआ। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज, व्यापारिक संगठन एवं नगर के प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अकलतरा में क्रिश्चियन समाज के अध्यक्ष व चर्च के फादर ने कब्रिस्तान हेतु भूमि की मांग रखते हुए आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि 2007 से लगातार यह मांग की जा रही है। इस पर श्री मोदी ने एसडीएम सुमीत बघेल को मामले को संवेदनशीलता से निपटाने निर्देश दिए और कहा कि कब्रिस्तान हेतु भूमि जैसी मांग पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी।
इसी प्रकार सिख समाज ने गुरुद्वारा के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी। इस पर भी श्री मोदी ने एसडीएम को अविवादित भूमि का परीक्षण कर दोनों समाजों हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
विदित हो कि भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं, जिनकी कुल जनसंख्या देश में 9 प्रतिशत से भी कम है।








