नरियरा में अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ
नगर पंचायत नरियरा में भव्य नवधा रामायण प्रारंभ
दिनांक 23/10/2025 से 01/11/2025 तक नहर पारा में 7 वा वर्ष आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 107 वर्षीय संत श्री श्री 1008श्री गोपाल दास जी महाराज देवरघटा वाले के कर कमलों से हुआ ।
उन्होंने श्री राम नाम संकीर्तन भक्त हनुमान के जीवन में श्री राम का महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रहलाद प्रसंग, माता सबरी नवधा भक्ति प्रसंग पर प्रकाश डाला।

नवधा रामायण के मुख्य यजमान श्री शत्रुहन राठौर जी ने बताया की अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के समय हमारे नगर वासियों ने आर्थिक सहयोग देनें में बढ चढ कर सहभागिता दी ,साथ ही कोठारी बंधुओं के त्याग का भी उल्लेख किया गया।

समस्त नगर एवं नहर पारा वासीयों के मार्गदर्शन में विधिवत पूजा अर्चना कर मानस गायन प्रारंभ हुआ मानस गायन का प्रारंभ एवं आरती राधावल्लभ नाट्य समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नहर पारा नवधा समिति पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।समिति के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा पूर्ण संमर्पण भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भगीरथ प्रयास किया जा रहा है।








