.AD

निधी जीव आश्रय, बिलासपुर छत्तीसगढ़

"निधि जीव आश्रय,



निधि तिवारी जी," निधी जीव आश्रय , फाउंडेशन चला रहीं हैं। क्योंकि लावारिस व बीमार पशुओं की देखभाल को अपनी जिम्मेदारी मानती है। इनमें भी जानवर भी है। जिन्हें उनके मालिकों ने बीमार या बूढ़े होने पर छोड़ दिया था। उन्होंने स्वान बिल्ली बंदर और सांप आदि को रेस्क्यू कर इलाज किया। शुरुआत में मोहल्ले के बीमार श्वानो को घर ले जाकर उपचार करती थी। निधि तिवारी जी को छत्तीसगढ़ जैव विविधता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं।



(दीक्षा तिवारी की रिपोर्ट )


Related Articles