.AD

ग्राम कमरीद में हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न




जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम कमरीद में मंगलवार, 11 नवंबर को संकटमोचक भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

यह धार्मिक अनुष्ठान बड़े महाराज गोपाल दास जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। बड़े महाराज जी ने इस अवसर पर श्री हनुमान भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की और सभी भक्तों व क्षेत्रवासियों की खुशहाली और मंगल कामना की।

इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय विधायक शेष राज हरबंश जी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी भी सम्मिलित हुए। उन्होंने भी भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और ग्रामवासियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

ग्रामवासियों का सहयोग और सहभागिता

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान ग्राम सरपंच घासीराम चौहान जी, सचिव संतराम केंवट जी, पंचगण और समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इस समारोह को सफल बनाया।

महाप्रसाद वितरण प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा-अर्चना के बाद, सभी उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद के रूप में हलवा और पूड़ी का वितरण किया गया, जिसे सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। यह समारोह धार्मिक सौहार्द और ग्रामवासियों की अटूट आस्था का प्रतीक बना।


Related Articles