.AD

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय अकलतरा में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन

अभिभावकों के प्रश्न एवं प्राचार्या के सटीक जवाब से मिली संतुष्टि

जांजगीर जिले के अकलतरा मे संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन प्राथमिक की प्रधान पाठिका दीक्षा साहू ने की, तदुपरांत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गीता सिंह ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं के अभिभावकों से छात्र छात्राओं को अनुशासन मे रखने के गुर सिखाए वहीं छात्रों के सफलता के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे छात्रों के सर्वांगीड विकास के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु नीट एवं जईई के पढ़ाई के लिए स्टडी मटेरियल की उपलब्धता की भी जानकारी दी ।

प्राचार्या श्रीमती गीता सिंह ने बताया की पुलिस प्रशासन द्वारा गठित रक्षा टीम द्वारा छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता एवं समस्या समाधान की जानकारी साझा की ।

प्राचार्या श्रीमती सिंह ने बोलेगा बचपन तथा नेवता भोजन के बारे मे जानकारी साझा करते हुए कहा की बोलेगा बचपन के कॉन्सेप्ट मे छोटे बच्चों को स्टेज पर जाकर अपना परिचय देने तथा अपने पेरेंट्स एवं पते का सम्पूर्ण वार्ता करने के लिए प्रेरित करना जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को गति मिले । नेवता भोज के कॉन्सेप्ट के तहत कहा की पेरेंट्स अपने ईक्छा अनुसार बच्चों के लिए भोजन मे व्यवस्था अनुसार अपना सहयोग कर सकते हैं जिससे भावनात्मक रूप से इस कार्यक्रम के माध्यम से परस्पर बच्चों के प्रति जुड़ाव बना रहे ।

अभिभावकों के प्रश्न एवं प्राचार्या श्रीमती सिंह के सटीक जवाब :- मेगा पीटीएम के दौरान अभिभावकों ने स्कूल ड्रेस, पुस्तक तथा आई-कार्ड के लिए सवाल खड़े किए, श्रीमती सिंह ने बड़े ही सरलता के साथ जवाब मे कहा की शासन द्वारा स्कूल ड्रेस की सुविधाएं वर्तमान में नही दी जा रही वहीं पुस्तकों के उपलब्धता पर शासन द्वारा जैसे जैसे बुक उपलब्ध कराई जा रही है उनके अनुसार वह छात्र छात्राओं को वितरण कर रहे हैं । उन्होंने बताया की पुस्तक के कारण किसी भी छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित नही हो रही और बहुत जल्दी कुछ ही बचे छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कर दी जाएगी । आई-कार्ड के सवाल पर भी उन्होंने अभिभावकों से सहयोग की अपील की जिसमे उपस्थित सतप्रतिशत अभिभावकों ने हाँथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की ।

प्राचार्या श्रीमती सिंह ने दिखाई नाराजगी: दी हिदायत:- श्रीमती गीता सिंह ने स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा वाहन चलाने को लेकर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अनुशासन मे रखें तथा कानून के नियम के अनुसार बालिक होने के बाद लाइसेंस बन जाने के उपरांत ही वाहन चलावे साथ साथ हेलमेट पहनने की भी हिदायतें दी ।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।




Related Articles