.AD

बनाहिल मिडिल स्कूल में बाल विवाह निषेध अधिनियम पर विस्तृत चर्चा: विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत बनाहिल गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय (मिडिल स्कूल) में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थित में बाल विवाह निषेध अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा समय-समय पर होने वाली सामाजिक कुप्रथाओं के दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई, जिसमें निर्धारित आयु से पहले विवाह न करने और न कराने का संकल्प दिलाया गया। शिक्षकों ने बताया कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बच्चों के भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने समाज को जागरूक बनाने की अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकथाम तभी संभव है जब परिवार, स्कूल और समाज मिलकर एकजुटता के साथ इस कुप्रथा के खिलाफ खड़े हों।


कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने बाल विवाह के खिलाफ एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।


Related Articles