राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन के परिपेक्ष में दुर्ग जिले में आवश्यक बैठक

राज्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रांतीय सम्मेलन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छग के प्रांत प्रचारक श्री अभय राम की विशिष्ट आथित्य में रायपुर में आयोजित है
इस हेतु राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई दुर्ग के द्वारा अति आवश्यक बैठक आयोजित था जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था, सदस्यता एवं सभी जिलों की सक्रिय सहभागिता पर गहन चर्चा हुई जहां (अध्यक्ष )राज्य कर्मचारी संघ दुर्ग डॉ शशि भूषण शर्मा जी ने राज्य से उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी को दुर्ग जिले से 30 कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए आशवस्त किया तथा साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने अन्य दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन की जिम्मेदारी ली
उक्त बैठक में राज्य से पधारे (प्रांतीय महामंत्री) श्री अश्विनी चेलक जी, (प्रांतीय संरक्षक) वीरेंद्र नामदेव जी
(प्रांतीय उपाध्यक्ष) श्री हरि सिंह राणा जी ,(प्रांतीय सचिव) डॉ विनोद वर्मा जी (प्रांतीय मंत्री )श्री कनेरिया जी ने उक्त कार्यक्रम के सफलता के सूत्र बताएं एवं मार्गदर्शन किया साथ ही उन्होंने राज्य कर्मचारी संघ का मुख्य उद्देश्य समस्त 53 विभागों के कर्मचारीयों के हितों के लिए कृत संकल्प को दोहराया तथा शासन के पास कर्मचारी हित को प्रमुखता से रखने एक कड़ी की भूमिका के निर्वहन की बात कही
उक्त विशिष्ट बैठक में( संरक्षक) श्री तुलाराम साहू ,(संभागीय अध्यक्ष) मनोहर चंदेल जी (प्रकोष्ठ अध्यक्ष) नागेंद्र सिंह, (कवर्धा जिला अध्यक्ष) कामेश परमार (बालोद जिला अध्यक्ष) वीरेंद्र देशलहरे ,डेविड साहू जितेंद्र साहू रविकांत आमरे गजेंद्र पुरी गोस्वामी आर. खोबरागड़े, दीनानाथ सार्वा, टीकाराम साहू ,
शांतिलाल चंद्राकर, बीके कोसले महेंद्र वर्मा, गोपाल ध्रुव, संतोष लहरे आदि बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त बैठक का मंच संचालन श्री बिरेन्द्र कुमार यदु ने किया








