.AD

JSW महानदी पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों को कराया गया तीसरे खेप का प्रशिक्षण

पहले खेप के भूविस्थापित को प्लांट में ऑपरेटर का कराया जा रहा ट्रेनिंग

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित JSW महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों के पहले खेप के प्रशिक्षण जून में दिया गया था । उक्त ट्रेनेड भूविस्थापितों को ट्रेनिंग उपरांत प्लांट के विभिन्न ऑपरेशन डिपार्टमेंट में आपरेटर के पद पर ट्रेनिंग कराया जा रहा है वहीं दूसरी खेप के भूविस्थापितों को ट्रेनिंग के पश्चात प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों में भेजने की रूपरेखा तैयार की जा रही, साथ ही साथ तीसरे खेप के भी भूविस्थापितों का ट्रेनिंग कुछ दिन पहले ही संपन्न हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों के भविष्य संवारने की दिशा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

JSW महानदी प्लांट प्रबंधन द्वारा लगातार प्लांट में विकास कार्य के साथ साथ भूविस्थापित मजदूरों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे उनके व्यक्तित्व विकास की दिशा को सही राह मिले ।

प्लांट प्रबंधन के इस कार्य को लेकर जनमानस में काफी सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है।


Related Articles