.AD

चेम्बर आफ कामर्स जांजगीर इकाई द्वारा देश की आजादी का 79 वांं राष्ट्रीय पर्व मनाया गया


भारत की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15/8/2025 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई नैला जांजगीर द्वारा सुबह 9:30 बजे देश के आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज का ध्वजारोहण प्रतिवर्षानुसार किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित जनो द्वारा राष्ट्रीयगान जन गन मन ,वन्दे मातरम और भारत माता की जयकारा के साथ शारदा एग्रो जांजगीर में महोत्सव का आयोजन हुआ ,इस अवसर पर व्यापारियों के द्वारा भारत माता और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर प्रसाद वितरण एवं साथ ही सभी सम्मानीय जनों हेतु स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

चैम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने ध्वजारोहण और झंडा फहराने के बीच के मामूली अंतर के बारे में बताया: उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त सन् 1947 को आजाद हुआ , इसके अगले वर्ष यानी 15 अगस्त 1948 को भारत ने दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया. लेकिन उस दिन आज़ादी का एक वर्ष पूरा हुआ था. इस प्रकार इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को भारत को स्वतंत्र हुए 78 साल हो जाएंगे और भारत अपना

79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा ,

इस अवसर पर उपस्थित चेम्बर आफ कामर्स जांजगीर के संरक्षक श्री उमेश गोयल श्री सुशील जैन, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रमोद सिंघानिया कोषाध्यक्ष भरत टहलानी, सचिव सुनील शर्मा, सह सचिव अमित शर्मा, सहकोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, रिक्की शर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल सहित शारदा एग्रो के समस्त स्टाफ खोखसा एवं कुलीपोटा के ग्रामवासी उपस्थित थे।


Related Articles